जहाँ हम चाह कर भी कोई कदम नहीं उठापाते हैं,
हर वक़्त एक टीस इस दिल से उठती रहती है,
हर वक़त हम बस दर्द का घुट पिए जाते हैं,
सुनु मै दिल की या दिमाग की ये फैसला नहीं कर पाते हैं ,
द्वन्द भरी इस जिंदगी में यू ही हजार मुश्किले है "अभी",
फिर भी हर वक़्त नई नई मुश्किले पैदा कर के,
हम बस उनसे भागते जाते हैं भागते हैं,
जिंदगी जो बीत गई है वो भी लौट के आती है मेरे यार,
वो देगी ख़ुशी या देगी ग़म,
उसके हम खुद ही होते है जिम्मेदार,
कई गलतियां कभी सुधर नहीं पाती हैं,
जैसे हम चाह के भी अपनी परछाइयों से भाग नहीं पाते हैं,
बस एक ही रास्ता होता है इन्तेजार सही वक़्त का,
जब खुद-ब-खुद हर हर अक्श अंधेरो में मिल्जाते हैं,
और नई रौशनी के इन्तेजार में,
नई जिंदगी का सपना हम अपनी आँखों में सजाते हैं
Life is ever changing, if its not good at this time just wait and watch, Coz Every day ends at night and every night ends with the start of new day which is always filled of hope and confidence.
Wising You All The Very Best for What Ever You Do.
सप्रेम भेट
अभिनव अनुराग