आज इस देश में जिसे बसना है,
करना तो उसे दिक्कतों का सामना है ,
ये तो भ्रष्ट नेताओ का जमाना है,
उनका तो काम ही सरकारे गिरना है,
और हो सके तो
बार बार हर साल चुनाव करवाना है ,
चुनाव के पहले तो वादे करना है ,
बाद में भले ही मुकर जाना है,
उन का तो काम ही बस अपने खातो को आगे बढ़ाना है,
और सिर्फ घोटालो को करना है,
पशुओ का चारा और सड़क का अलकतरा भी नहीं छोड़ना है,
उसे भी खा पका कर पचा जाना है,
जनता की एक विनती नहीं सुनना है ,
मगर हर विनती को ठुकराना है,
आम आदमी की जिंदगी तो बन गई एक घटना है,
जिस के साथ हर दिन हल पल,
होती एक दुर्घटना है.
ये हास्य और व्यंग को समाहित किए हुए आज के समाज की एक सच्ची तस्वीर को उजागर करने किए छोटी से कोशिश थी,
उम्मीद करता हु आप लोगो को पसंद आएगी.
ये रचना मेरी जिंदगी की पहली रचना भी है जिसे All India Radio पर मेरे द्वारा प्रस्तुत भी किया है.
और अब ये आप सभी मित्रो को समर्पित.
कभी कभी कुछ बाते दिल में आती है , जिन्हें हम शायद दिल में रखना तो नहीं चाहते मगर दिल में रखते है, ऐसे ही कुछ कही-अनकही, सुनी-अनसुनी बातो का है ये संसार, दिल से दिल की बातो का ये संसार....
About Me
- Abhinav Anurag
- I am a student of pgdm/mba in EMPI business school,New Delhi. Though i am not a professional writer but i love putting my inner heart's feeling into words and people say its a poems and me a poet; Yes i worked with All India Radio in my my teenage because of these poems which i wrote but still i don't feel like a poet or what ever.I feel these are just your feelings whom you give shape by writing in words. I never go behind any thing which i don't like, i am just king of my own kingdom. Love enjoying and spending time in traveling to new places and with nature. And more you can easily decide by analyzing my creations on the blog...
No comments:
Post a Comment